क्या आपका स्मार्टफोन चलता है बहुत स्लो? तो ये टिप्स फोन की स्पीड बढ़ाने में काम आएंगे

आपने गौर किया होगा कि कई बार स्मार्टफोन थोड़ा पुराना होने पर धीमा चलने लगता है या कई बार तो नया फोन भी कुछ ही महीनों में स्लो हो जाता है। आखिर ऐसा क्यों? तो आइए, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन पर ध्यान देने पर बेवजह आपके स्मार्टफोन की स्पीड कम नहीं होगी -
 
1 अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन को साफ रखें, यानी कि केवल जरूरी चीजें ही वहां पर रखें। कई लोगों बहुत सारे गैरजरूरी ऐप भी होम स्क्रीन पर रखते हैं, जो फोन की स्पीड को धीमा करने की वजहों में से एक है।
 
2 स्मार्टफोन में मौजूद गूगल क्रोम का डाटा सेवर मोड आन रखें।
 
3 अधिकतर स्मार्टफोन में आटो सिंक आन रहता है जिस कारण फोन के डाटा का बैकअप अपने आप ही गूगल ड्राइव में अपलोड होते रहते हैं। अगर आप आटो सिंक को बंद कर देंगे तो आपका फोन पहले से ज्यादा तेज चलने लगेगा।
 
4 कुछ देर फोन को इस्तेमाल करने के बाद स्टोरेज में कैशे मेमोरी बनती है, जो फोन की स्टोरेज को घेरती है। इसलिए अगर आप फोन की सेटिंग्स में कैशे को क्लियर कर देंगे तो फोन की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी।
 
5 स्मार्टफोन में समय-समय पर अपडेट के मेसेज आते रहते है, जिन्हें कंपनियां भेजती है। उन्हें अपडेट जरूर करें। 
6 अगर सभी तरीके अपनाने के बाद भी स्मार्टफोन की स्पीड न बढ़े तो डाटा का बैकअप लें और फैक्टरी रीसेट में जाकर फोन को रीसेट करें। ऐसा करने पर फोन से सबकुछ डिलीट हो जाएगा और फोन एकदम नए जैसा हो जाएगा।


ALSO READ: शर्मनाक !!! वर्जिन लड़की, कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्किट का पैकेट... ?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी