iPhone 15 को उसी कीमत पर लॉन्च किया गया है जिस कीमत पर iPhone 14 ने पिछले साल भारत में अपनी शुरुआत की थी। iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। 512GB वैरिएंट 1,09,900 रुपए में उपलब्ध होगा।
दूसरे देशों से महंगा क्यों है आईफोन : अन्य देशों के मुकाबले भारत में आईफोन इस महंगे होते है क्योंकि iPhone में इस्तेमाल होने वाले PCBA (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली) पर भारत में 20 प्रतिशत Import Duty लगती है। इसके अतिरिक्त iPhone चार्जर पर भी 20 प्रतिशत का आयात शुल्क ( Import duty) लगता है। आयात शुल्क के अलावा, भारत में Apple प्रॉडक्ट्स पर 18% का Goods and Services Tax (GST) भी लगाया जाता है। ये सभी चार्ज स्मार्टफोन्स पर लगता है। इसमें भारत में एंटर करते ही फोन की एक्चुअल कीमत से की गुणा रेट बढ़ जाते हैं।
iPhone 14 की ही बात करें तो अमेरिका, जापान, हांगकांग और साउथ कोरिया जैसे देशों में आईफोन भारत से कम कीमत पर बिकता है। iPhone 15 Series की बात करें तो यूएई और थाईलैंड में नए आईफोन मॉडल को कम खर्च में पा सकते हैं।