एपल फोन चाहने वालों के लिए बुरी खबर

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (09:43 IST)
आईफोन की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। एपल ने आईफोन 8 की बिक्री बढ़ाने की रणनीति के तहत आईफोन 7 का 256 जीबी का वैरिएंट बंद कर दिया है।  
 
ALSO READ: एपल के आईफोन भी सुरक्षित नहीं....
 
एपल ने आईफोन 8 की बिक्री बढ़ाने के लिए आईफोन 7 का 256जीबी वेरियंट बंद कर दिया है। अब सिर्फ 32जीबी वेरियंट और 128जीबी वेरियंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि कुछ समय पहले तक आईफोन 7 256जीबी वेरियंट भी मौजूद था। आईफोन के फोन 
 
ALSO READ: सिर्फ 7777 रुपए में आईफोन-7
 
एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन 7 के अब केवल दो ही वेरियंट बिक्री के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा हाल ही में लांच किए गए आईफोन 8 और आईफो 8 Plus में 256जीबी मॉडल एपल  स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने यह कदम नए जनरेशन की फोन की बिक्री के लिए उठाया है। भारत में आईफोन 8 के 64जीबी मॉडल की कीमत 64,000 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 77,000 रुपए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी