एपल की नई वॉच बनेगी आपकी फिटनेस गुरु

मंगलवार, 10 मार्च 2015 (16:52 IST)
एपल ने सोमवार को स्मार्ट घड़ी के बाजार में प्रवेश किया है जिसके जरिए उपभोक्ताओं को कॉल करने तथा संदेश भेजने की सुविधा होगी और स्वास्थ्य संबंधी सेंसर भी होंगे।
एपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने इस बहु-प्रतीक्षित एपल घड़ी को पेश करते हुए कहा 'ये आपकी कलाई पर कोच (प्रशिक्षक) जैसा है। नई स्मार्ट वॉच अब हमारे द्वारा तैयार सबसे व्यक्तिगत उपकरण है और इसमें पारंपरिक घड़ी से लेकर एनिमेशन से तैयार मिकी माउस तक की तस्वीर उभर सकती है।
 
आईफोन के बाद तैयार यह एपल वॉच कलाई पर पहने जाने वाले उपकरण के तौर पर तैयार किया गया है जिससे जरिए कॉल किए जा सकते हैं, संदेश भेजे जा सकते हैं और इसमें स्वास्थ्य की जानकारी के लिए कई तरह के ऐप्लीकेशन हैं।
 
कुक ने कहा कि इस घड़ी में स्पीकर और माइक्रोफोन है जिसके जरिए आप कॉल कर सकते हैं। मैं जब पांच साल का था तभी से मैं इसे बनाना चाहता था।
 
 

इस घड़ी को एपल पे के मोबाइल वॉलेट से भी जोड़ा गया है और इसका उपयोग तस्वीरें देखने, खबरों पर नजर रखने और सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए भी किया जा सकता है।
इस घड़ी से उबर से टैक्सी लेने से लेकर संगीत और घरेलू काम काज के स्वचालन से जुड़े एप्लीकेशन का भी उपयोग किया जा सकता है। कुक ने कहा कि अब यह आपकी कलाई पर है न कि आपकी जेब में।' एपल ने ऐसे बाजार में प्रवेश किया है जहां दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग और एलजी से लेकर जापान की सोनी और पेबज जैसी स्टार्टअप कंपनियां पहले से हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि एपल इस बाजार का फायदा उठाएगी क्योंकि उसने घड़ी को आईफोन और अपने सॉफ्टवेयर उत्पादों से जोड़ा है और इसके एप्लीकेशन की श्रृंखला तथा स्वास्थ्य एवं तंदरुस्ती से जुड़े सेंसर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें