चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई ने भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किया। मुख्य रूप से कैमरा के इस्तेमाल और नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर उतारे गए इस फोन में चार कैमरे हैं। कंपनी ने इसकी पी-30 प्रो की कीमत 71,990 रुपए तय की है।
हुआवेई इंडिया के उपभोक्ता कारोबार समूह के कंट्री मैनेजर (हुवावेई ब्रांड) टोर्नाडो पैन ने कहा कि स्मार्टफोन में प्रीमियम एवं नवीनतम प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है, इस कारण से इसकी कीमत एक हजार डॉलर यानी 70,000 रुपए के पार चली गई है।
पैन ने कहा कि भारत हमारे लिए अहम बाजार है और हम भारतीय बाजार में नए उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हुवावेई भारत में अपने अन्य उत्पादों को पेश करने की संभावनाएं तलाश रही है।
कंपनी ने इसके साथ ही पी-30 लाइट को भी भारतीय बाजार में पेश किया। चार जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 19,990 रुपए और 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 22,990 रुपए है।