कार्बन ने उतारा सस्ता स्मार्ट फोन

गुरुवार, 6 अगस्त 2015 (11:28 IST)
कार्बन मोबाइल्स ने एक और बजट स्मार्टफोन कार्बन टाइटेनियम माक फाइव लांच किया। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा।
 

इस कीमत और फीचर पर इस फोन का सीधा मुकाबला माइक्रोमैक्स कैनवास एक्सप्रेस 2 से है, जिसे पिछले महीने माइक्रोमैक्स ने लांच किया था।  
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला कार्बन टाइटेनियम माक फाइव एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 pixel) डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड प्रोसेसर के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 2 जीबी का रैम है।

 
अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा...
 
 

कार्बन टाइटेनियम माक फाइव में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है । फोन की मोटाई 8.7mm है और वज़न 159 ग्राम। स्मार्टफोन में 2200एमएएच की बैटरी है।
कार्बन टाइटेनियम माक फाइव में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर के साथ प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें