ढेर सारे फीचर्स के साथ Apple i-phone 7 लांच

बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (22:46 IST)
सेन फ्रांसिस्को , कैलिफोर्निया। लंबे समय से i-Phone7 के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई और दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक आज देर रात i-Phone7 को लांच  की दिया। यह फोन चार रंगों में होगा। लांचिंग के पहले कुक और उनकी टीम ने  i-Phone7 के फीचर्स की जानकारी दी। कुक ने कहा कि कस्टमर सर्टिफिकेश में एप्पल वॉच नंबर वन साबित हुई है। 

* नया आईफोन आईओएस 10 पर काम करेगा
* नए आईफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा 
* नए आईफोन में ड्‍यूल लैंस कैमरा होगा
* आईफोन 7 का कैमरा 60 प्रतिशत तेज होगा  
* 30 प्रतिशत तक एनर्जी सेविंग करेगा। 
* आईफोन का होम बटन टच इंटेंसिटी पर काम करेगा
* इस बार प्योर ब्लैक कलर वैरिएंट लांच किया गया है
* नए आईफोन 7 की बॉडी एल्युमिनियम की बनी होगी
आईफोन 7 रहेगा वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट तथा लार्जर बैटरी लाइफ 

* नए आईफोन 7 में 1x से बढ़ाकर 10x तक जूम किया जा सकेगा
* मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है, जो एचडी होगा
* आईफोन में पहली बार दो स्टोरियो स्पीकर
* एप्पल प्लस नाइकी वॉच लांच
* नाइकी के साथ सहयोग कर एप्पल ने लांच की वॉच
* एपल टीवी और डिवाइस के जरिए छात्र शिक्षित हो रहे हैं
* नई एपलवॉच सीरीज 2 सिरेमिक बॉडी के साथ आएगी जो स्टील की तुलना में चारगुना मजबूत
* हेडफोन जैक हटाया गया अब चार्जिंग पॉड में ही लगेगा वायरलेस ईयरफोन 

'पोकेमॉन गो' एप्पल वॉच में आएगा 
* पोकेमॉन गो एप में अगर आपको कोई पोकेशॉप आस-पास मिलेंगी तो आपकी एपलवॉच नोटिफिकेशन देगी 
* एपल वॉच दुनिया की टॉप सेलिंग स्मार्ट वॉच में दूसरे नंबर पर है। एप्पल वॉच सीरीज 2 वाटरप्रुफ रहेगी
* रियल टाइम कोलोबरेशन से रियल टाइम एडिटिंग की जा सकेगी
* आईवर्क आपके ऑफिशियल प्रोजेक्ट को आसानबानता है, अब आई वर्क रियल टाइम कोलोबरेशन का भी ऑप्शन देगा।  एक वक्त पर आप इसे आईमैक, आईपैड और आईफोन पर इस्तेमाल कर सकेंगे और

आईफोन-6 और आईफोन 6 प्लस ने मोबाइल की दुनिया में नई क्रांति मचाई और लोगों का इसका अच्छा प्रतिसार मिला। i-Phone7 की लांचिंग से मोबाइल हैंडसेट के बाजार में यह चर्चा चल पड़ी है कि क्या इसके नए फीचर्स लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे या नहीं? बहरहाल, यह तो उम्मीद की जा रही है कि i-Phone7 पुराने फीचर्स से कई तरह से अपडेट होगा। 

एप्पल के प्रोडक्ट मैनेजर सिद्धार्थ राजहंस ने सेन फ्रांसिस्को से बताया कि इस इवेंट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। इस इवेंट को कवर करने के लिए बड़ी संख्‍या में विदेशी मीडिया इकट्ठा हुआ है। सिद्धार्थ ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार 10.30 से शुरू हुआ, जो कि  12.30 बजे तक  चलेगा। 

राजहंस ने बताया कि i-Phone7  को लेकर सेन फ्रांसिस्को में भी काफी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां पर हर कोई की जुबान पर एप्पल के इसी फोन लॉचिंग की ही चर्चा है। सही मायने में यहां पर  माहौल जबरदस्त है।

सनद  रहे  कि  सिद्धार्थ  राजहंस  का  ताल्लुक इंदौर से  है  और यहीं  पर उनकी स्कूली शिक्षा हुई और सिंगापुर से कॉलेज की पढ़ाई  की है। इस वक्त वे एप्पल जैसी दुनिया की ‍‍शीर्ष कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं। यह मध्यप्रदेश के लिए वाकई गौरव की बात है कि यहां का युवा अपनी प्रतिभा के बूते पर इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचा है। (वेबदुनिया न्यूज) 
जानें एप्पल आईफोन 6एस -आईफोन 6 एस के खास फीचर्स (वीडियो)

वेबदुनिया पर पढ़ें