माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास नाइट्रो 3, जानें फीचर्स

गुरुवार, 19 नवंबर 2015 (17:05 IST)
माइक्रोमैक्स कैनवास सीरिज में लगातार नए स्मार्ट फोन लांच कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कैनवास सीरीज के नए हैंडसेट कैनवास नाइट्रो 3 को लांच किया। स्मार्ट फोन की कीमत ई कॉमर्स वेबसाइट पर करीब 8,130 रुपए बताई जा रही है। फीचर्स की बात करें तो फोन एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। 


माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 3 डुअल सिम स्मार्ट फोन है। फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर मीडियाटेक (एमटी6592एम) प्रोसेसर और 2 जीबी के रैम से लैस होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यह माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। खास बात यह है कि दोनों ही कैमरे फ्लैश सपोर्ट के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक फ़ीचर से लैस है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें