Micromax In 2b हुआ लांच, 8000 से कम कीमत, कंपनी का दावा 160 घंटों तक चलेगी फोन की बैटरी

शनिवार, 31 जुलाई 2021 (17:36 IST)
Micromax In 2b भारतीय बाजार में लांच हो गया है। Micromax In 2b की कीमत 7,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है।

स्मार्टफोन फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया गया है। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर शामिल है।
 
फीचर्स की बात करें डुअल-सिम (नैनो) माइक्रोमैक्स इन 2बी एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलता है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।
 
ड्‍यूल कैमरा सेटअपल : फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें नाइट मोट, बैकग्राउंड पोट्रेट, ब्लूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले एंड पॉज़ वीडियो शूट और पुच एचडी फ्रंट एंड बैक रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
 
Micromax In 2B में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 160 घंटों तक का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटों तक की वेब ब्राउजिंग, 15 घंटों तक की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटों तक का टॉकटाइम प्रदान करेगा। VoWiFi, डुअल VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी