Micromax लांच करेगी सस्ता 5G Smartphone

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (18:35 IST)
देश की स्मार्टफोन ब्रैंड माइक्रोमैक्स ने हाल ही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की है। कंपनी  जल्द 5G रेडी हैंडसेट लॉन्च करने पर काम कर रही है।

Micromax जल्द ही सस्ता स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा के मुताबिक माइक्रोमैक्स जल्द 5G-इनेबल्ड फोन, (5G smartphone) वायरलेस हेडफोन (wireless headphone) लॉन्च करने वाला है।

राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के बैंगलोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की R&D टीम 5G फोन के डेवलपमेंट पर बड़े पैमाने पर काम कर रही है।

माइक्रोमैक्स मोटोरोला, शियोमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसी कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाने का दावा कर रही है।

हालांकि इसके लांच को लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई है। खबरों के मुताबिक कंपनी जल्द ही वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकती है। इन ऑडियो प्रोडक्टस का डिजाइन यूनिक होगा और इन्हे पावर देने वाली टैक्नीक भी नई होगी। कंपनी ने हाल ही में Note1 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए (4GB + 64GB) है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी