आने वाला है 4 जी मोटो ई

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला अपना लोकप्रिय  और सस्ता स्मार्टफोन मोटो ई इस साल मई तक भारत लाने को लेकर  आशान्वित है। इसकी कीमत 10,000 रुपए से कम होगी। कंपनी शिओमी  और यू जैसे ब्रांड से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह कदम उठा रही है। चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने पिछले साल गूगल से मोटोरोला का  अधिग्रहण किया। कंपनी ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए अपने  हैंडसेट बेचती है।
मोटोरोला इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने कहा कि हम  अगले दो महीने में भारत में मोटो ई का 4जी संस्करण पेश करने की  उम्मीद कर रहे हैं। 
दो सप्ताह पहले मोटोरोला ने उत्तरी अमेरिका, लातिन अमेरिका, यूरोप तथा एशिया के 50 से अधिक देशों में नए मोटो ई’ के 3जी और 4जी संस्करण पेश किए जाने की घोषणा की थी। उपकरणों की कीमत के बारे में बोनी ने कहा कि हमने कीमत पर अभी निर्णय नहीं किया है लेकिन हमारा मानना है कि कीमत 10,000 रपये से कम होगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें