हैंडसेट को बाद में यूरोप के दूसरे बाजारों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने अमेरिका में इसी साल गैलेक्सी ए51 5G को 499 डॉलर (करीब 36,600 रुपए) में लॉन्च किया था। सैमसंग के इस हैंडसेट में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है जो एचडी+ रेज़ॉलूशन से लेस है।
गैलेक्सी ए42 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 15 वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सैमसंग का यह फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक, प्रिज्म डॉट वाइट और प्रिज्म डॉट ग्रे रंगों में मिलेगा।