OnePlus Nord CE 3 के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, धांसू फीचर्स मचा देंगे धमाका

सोमवार, 6 मार्च 2023 (15:55 IST)
OnePlus Nord CE 3 के फीचर्स लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए हैं। OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशन और रिलीज की तारीख ऑनलाइन लीक हुई है। इनमें से कुछ फीचर्स के बारे में तो पहले ही कई रिपोर्ट्स में लीक की जा चुकी है। जुलाई 2021 में OnePlus Nord CE 2 को लॉन्च किया था।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक OnePlus Nord CE 3 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसी बीच OnePlus Nord 3 को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि फोन को जून मध्य या जुलाई मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
 
लीक्स फीचर के मुताबिक OnePlus CE ब्रांडेड डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। OnePlus Nord CE 3 के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782जी चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जो 8 जीबी या 12 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
 
OnePlus Nord CE 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
 
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
 
OnePlus Nord CE 3 में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सहित कई कनेक्टिविटी विकल्पों की पेशकश करने की भी उम्मीद है। हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी