लीक्स फीचर के मुताबिक OnePlus CE ब्रांडेड डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। OnePlus Nord CE 3 के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782जी चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जो 8 जीबी या 12 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
OnePlus Nord CE 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
OnePlus Nord CE 3 में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सहित कई कनेक्टिविटी विकल्पों की पेशकश करने की भी उम्मीद है। हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Edited By : Sudhir Sharma