5000mAh की धमाकेदार बैटरी के साथ लांच हुआ Oppo A53 2020, भारत में है इतनी कीमत

मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (19:42 IST)
Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन A53 2020 भारतीय बाजार में लांच कर दिया। ओप्‍पो का यह नया स्‍मार्टफोन होल-पंच डिस्‍प्‍ले डिजाइन और 90Hz डिस्‍प्‍ले के साथ आया है। ओप्‍पो ए53 2020 स्‍मार्टफोन के 4GB रैम+64GB स्‍टोरेज वेरियंट की कीमत 12,990 रुपए और 6GB रैम+128GB स्‍टोरेज वेरियंट का दाम 15,490 रुपए है।

फीचर्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18W फास्‍ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं। फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी वाइट और फैंसी ब्लू कलर ऑप्‍शन में लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन 25 अगस्‍त दोपहर 3 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

ओप्‍पो का यह नया स्‍मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्‍टा-कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर है। नए ओप्‍पो ए53 स्‍मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है। ओप्‍पो का यह नया स्‍मार्टफोन स्‍टीरियो स्‍पीकर्स के साथ आता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिनमें 13-मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अतिरिक्त कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर शामिल हैं।

सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्‍पो के इस नए फोन में 64जीबी और 128जीबी स्‍टोरेज के ऑप्‍शन हैं। माइक्रो-एसडी कार्ड से फोन के स्टोरेज को 256जीबी तब बढ़ाया जा सकता है। 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी