मोबाइल सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए Oppo ने आखिरकार अपने एफ सीरीज के नए सेल्फी स्मार्टफोन एफ3 को भारत में लांच कर दिया है, जिसके जरिए वे एक बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। इस फोन को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लांच किया गया। फोन की पहली सेल 13 मई से शुरू होगी।
ग्राहक इस फोन की खरीदी के लिए 12 मई से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी पहली सेल 13 मई से शुरू होगी। इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकेगा। हालांकि ग्राहक इसके लिए ऑफ लाइन तरीके से कंपनी के स्टोर्स से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19990 रुपए रखी है। एफ3 श्रृंखला के इस फोन को ग्राहक गोल्ड और रोज गोल्ड कलरों में खरीद सकते हैं।
फोन में 3,200mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसे 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.1 और GPS से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बेहतरीन सेल्फी के लिए निर्मित इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा ग्रुप सेल्फी के लिए 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का है। इसमें एक खास तरह का फेशियल रिकग्निशन सिस्टम दिया गया है जो सेल्फी के दौरान फ्रेम में तीन ज्यादा लोग होने पर ग्रुप सेल्फी के लिए नोटिफिकेशन देता है। इसमें फुल HD 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।