ओप्पो एफ9 प्रो तीन कलर वेरिएंट सनराइज रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल कलर में मिलेगा। कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23,990 रुपए रखी है। जिसे आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स की मदद से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। स्मार्टफोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। फोन फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ऐमज़ॉन इंडिया के अलावा देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिकेगा। प्री-ऑर्डर्स करने पर जियो ऑफर और वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर भी है।
ओप्पो एफ9 प्रो स्पेसिफिकेशन्स :
ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है।
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है। दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है। फोन में एआर स्टीक्स और स्लो मोशन वीडियो मोड भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर है। इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। ओप्पो एफ9 प्रो का वज़न 169 ग्राम है।