Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 22 मई 2024 (19:32 IST)
realme gt 6t price : स्मार्टफोन एवं एसेसरीज बनाने वाली कंपनी रियलमी ने रियलमी जीटी 6टी (Realme GT 6T 5G ) को भारतीय बाजार में लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 33999 रुपए तक है। कंपनी ने यहां कहा कि इसमें भारत का पहला स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट, उद्योग का पहला सबसे बड़ा डुअल वीसी है। 
 
गेमिंग के लिए सबसे अच्छा वीसी कूलिंग सिस्टम, 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी और 120वॉट सुपरवूक चार्जिंग क्षमता। इसमें दृश्यता के लिए अल्ट्रा ब्राइट 6000 निट्स डिस्प्ले, एसजीएस एआई आई-प्रोटेक्शन डिस्प्ले और सोनी 50एमपी ओआईएस मुख्य कैमरा भी है।
ALSO READ: iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स
उसने कहा कि चार स्टोरेज वेरिएंट : 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 24,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 26,999 रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 512जीबी रॉम की कीमत 33,999 रुपये है।
 
25 मई 2024 को, रियलमी जीटी 6टी पहली बिक्री से पहले उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद में रियलमी के फ्लैगशिप स्टोर पर उपलब्ध होगा। रियलमी जीटी 6 टी की पहली बिक्री 29 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी