Reddington india अब iphone 14, Apple Watch Series-8 बेचेगी

Webdunia
सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (17:45 IST)
आपूर्ति श्रृंखला समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी रेडिंगटन इंडिया देश में 4,000 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल इंक के नए उत्पादों - iphone 14 और 14 Plus को बेचेगी। चेन्नई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेडिंगटन ने आईफोन की नई श्रृंखला के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है।
रेडिंगटन ने कहा कि वह स्मार्टफोन की बिक्री के अलावा 2,800 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल वॉच सीरीज-8, ऐपल वॉच अल्ट्रा, ऐपल वॉच एसई भी बेचेगी। कंपनी ने बताया कि एयरपॉड्स प्रो को पेशकश से पहले बुक किया जा सकता है और यह 23 सितंबर से उपलब्ध होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख