रिलायंस ने 2017 में भी हर व्यक्ति के इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए Jio Phone फीचर फोन लांच किए थे। यह डिवाइस यूजर्स को फीचर फोन में इंटरनेट चलाने की सुविधा देता है। खबरों के अनुसार जियो फोन के इस वक्त 100 मिलियन यूजर्स हैं। इनमें से ज्यादातर संख्या उन लोगों की है जो पहली बार इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल इस फोन पर कर रहे हैं।
ऐसे सस्ते स्मार्टफोन आने से Xiaomi, Realme, Oppo और Vivo जैसे चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।