अगर फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ22 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को देश में 12,999 रुपए जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy F22 डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में मिलता है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 में 6.4 इंच एचडी+ एसएमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 X 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी की तो हैंडसेट में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड OneUI 3.1 के साथ आता है। गैलेक्सी एफ22 को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो 15वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।