सैमसंग ने गैलेक्सी जे 7 प्रो की कीमत में दोबारा कटौती की है। फोन में 2,000 रुपए की कटौती की गई थी। गैलेक्सी जे 7 प्रो को अब 16,900 रुपए में ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके बाद यह 18,900 रुपए में बिक रहा था। गैलेक्सी जे 7 मैक्स के साथ, गैलेक्सी जे 7 प्रो पिछले साल 20,900 रुपए की कीमत पर जून में लांच हुआ था। इस साल मार्च में, सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन के असली प्राइस पर 2,000 रुपए की कटौती की थी। इस कारण गैलेक्सी जे 7 प्रो का बेस्ट बाय प्राइस 18,900 रुपए का हो गया था।
फीचर्स की बात करें तो जे 7 प्रो में 1080 x 1920 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह सैमसंग एक्सपीरियंस पर आधारित एंड्रॉइड 7.0 नॉगेट पर चलता है। 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ, जे 7 प्रो को 1.6 गीगाहर्ट्ज का एक्सिनोस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पावर करता है। माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से, फ़ोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में सामने और पीछे की तरफ एक 13 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है। दोनों कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में, डुअल-सिम, 4 जी वोल्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, एफएम रेडियो, यूएसबी ओटीजी, और एनएफसी शामिल हैं। गैलेक्सी जे 7 प्रो में 3600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। फोन का फिजिकल डाइमेंशंस 152.5 x 74.8 x 8 मिमी और वजन 181 ग्राम है।