सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असमी वारसी ने कहा कि 6.3 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके स्क्रीन को मल्टी विंडो के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसमें 12-12 एमपी के कैमरे हैं। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड 7.1 पर आधारित इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज प्लस 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वाड 64 बिट प्रोसेसर है। इसमें छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इसमें आइरिस, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस डिटेक्शन और पैटर्न लॉक भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन डस्ट के साथ वाटर प्रुफ भी है। पानी में डेढ़ मीटर की गहराई पर 30 मिनट तक यह फोन रह सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और यह स्मार्टफोन 21 सितंबर से चुनिंदा रिटेल के साथ ही कंपनी की बेवसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर उपलब्ध होगा। (वार्ता)