Samsung Galaxy S23 FE के 2 सस्ते वैरिएंट होंगे लॉन्च

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2023 (16:21 IST)
Samsung अब अपने परिवार के सदस्यों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। सैमसंग Galaxy S23 की सीरिज में 2 सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कम रखी जा सकती है। 
 
आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को बेंच मार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-S711B के साथ लिस्ट किया गया है। अगर फीचर्स की बात करें तो आगामी स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। 
 
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिल सकता है।
 
25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। 
 
चिपसेट को 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है और यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर चलेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख