50MP ड्‍यूल कैमरा सेटअप के साथ लांच हुआ Vivo का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन

रविवार, 24 जुलाई 2022 (21:37 IST)
Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y30 5G को लांच कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, एक 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो  Vivo Y30 5G में HD+ रेज्योलूशन के साथ 6.51-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। स्मार्टफोन Android 12 OS बेस्ड FunTouch OS 12 UI पर काम करता है। 
 
फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है।
 
इसके रियर में डुअल कैमरा का सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। Vivo Y30 5G को अभी थाईलैंड में लांच किया गया है। इसकी कीमत THB 8,699 (लगभग 18,900 रुपए) है। 
 
इस स्मार्टफोन को भारत में कब लांच किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। स्मार्टफोन में डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी