आईबेरी लाया सस्ता टैबलेट ऑक्सस कोर एक्स 8 जी

PR

आईबेरी ने भारत में पहली बार ओक्टा-कोर प्रोसेसर आधारित टैबलेट 'ऑक्सस कोर-एक्स8 3जी' लांच किया। कंपनी के अनुसार यह उसका अब तक सबसे सस्ता टैबलेट होगा। इस टैबलेट में स्विचेबल तीसरी पीढ़ी (3जी) मॉड्यूल प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है ताकि यूजर्स कभी भी सिम मोड्यूल चिप को लगा या निकाल सके।

अगले पन्ने पर, फोन और वाईफाई टैबलेट का प्रयोग...


PR

कंपनी के अनुसार इस फोन को फोन और वाई-फाई टैबलेट के रूप में काम में लिया जा सकता है। टैबलेट की खूबियों में 2जीबी डीडीआर-3 रैम, 7.85 इंच डिस्प्ले और 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी का प्रयोग किया गया है।

क्या है टैबलेट और फोन की कीमत...



कंपनी ने स्मार्ट फोन का एक नया मॉडल 'आक्सस जीनिया एक्स 1' भी लांच किया। ऑक्सस कोर एक्स8 3जी की कीमत 20,990 रुपए है जबकि नए स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपए रखी गई है। कंपनी के अनुसार इनकी बुकिंग 10 जनवरी से शुरू होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें