जानिए मोटो ई के मुकाबले कितना दमदार माइक्रोमैक्स यूनाइट 2

मोटोरोला ई के मुकाबले टक्कर लेते हुए माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्ट फोन यूनाइट 2 लांच किया है। दोनों कम बजट के स्मार्ट फोन हैं। आइए दोनों स्मार्ट फोन में से किसके फीचर्स में है दम।

PR

डिस्प्ले : माइक्रोमैक्स के यूनाइट 2 में 4.7 इंच का ब्राइट ग्राफ आईपीएस डिस्प्ले 800×480 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ है जबकि मोटो ई में 4.3 इंच की 960×540 पिक्सल की क्यूएचडी का डिसप्प्ले है। मोटो ई के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

हार्डवेयर : अगर हार्डवेयर की बात की जाए तो यूनाइट 2 में क्वाड कोर चीपसेट 1.3 गीगाहर्ट्‍ज मेडिटेक 6582M क्वाडकोर है जबकि मोटो ई में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज स्नेपड्रेगन 200 कार्टेक्स A7 ड्‍यूल कोर प्रोसेसर है। दोनों स्मार्ट फोन में 1 जीबी का रैम है।
मेमोरी : दोनों स्मार्ट फोन में 4 जीबी का इंटरनर स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों स्मार्ट फोन में किसका कैमरा है दमदार, कीमत में कितना अंतर...


कैमरा : दोनों स्मार्ट फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है। यूनाइट 2 में एलईडी और ऑटोफोकस कैमरा लगा हुआ है। माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें माइक्रोमैक्स का फोन मोटो ई पर भारी पड़ रहा है।

PR

सॉफ्टवेयर : मोटोरोला के मोटो ई में पहली इतनी कम कीमत पर एंड्राइड 4.4.2 किटकेट सॉफ्टवेयर है। माइक्रोमैक्स के फोन में भी यही सॉफ्टवेयर है।

कीमत : दोनों फोन की कीमत भी लगभग 6999 रुपए के करीब है।

वेबदुनिया पर पढ़ें