नोकिया का सस्ता स्मार्ट फोन X+, फीचर्स हैं...

PR

नोकिया ने अपने स्मार्ट फोन एक्स को अपडेटेट वर्जन में भारत में लांच किया है। यह कम बजट में बेहतर फीचर चाहने वाले यूजर्स के लिए बढ़िया फोन है। यह नोकिया x प्लेटफॉर्म पर FOTA सपोर्ट पर आधारित है। इस फोन में 3 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। इसमें एलईडी फ्लैश नहीं है। 1 गीगाहर्ट्‍ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4 डुअल कोर प्रोसेसर इस स्मार्ट फोन में लगा हुआ है।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...


PR

इस ड्‍यूल सिम फोन की कीमत भारत में 8,399 रुपए है। नोकिया x+प्रॉसेसर से चलता है। इसमें कई फीचर्स नोकिया एक्स वाले ही हैं। 768 एमबी का रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई। 1500 एमएएच की बैटरी, जिसका टॉक टाइम 13 घंटे का है

वेबदुनिया पर पढ़ें