famous places in ladakh to visit
लद्दाख के खूबसूरत पहाड़ और वादियां किसी का भी दिल जीत सकती हैं। अगर आप वहां जा रहे हैं, तो कुछ खास जगहें हैं जो आपकी यात्रा को और भी मजेदार और यादगार बना देंगी। आज हम आपको लद्दाख की सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताएंगे जो आपकी लद्दाख यात्रा को और भी बेहतरीन बनाएंगे।
कारदुंग ला पास: कारदुंग ला पास से हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा देखना बहुत ही खास होता है। यह दुनिया के सबसे ऊंचे चलने वाले रास्तों में से एक है। यह जगह वाकई में देखने लायक है।
हेमिस मठ : यह बौद्ध मठ लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है और यहां होने वाले हेमिस त्योहार के लिए जाना जाता है। मठ अपनी खूबसूरत चित्रकारी और मूर्तियों के लिए प्रसिद्द है।