चुनावी सीजन में कांग्रेस के टिकट दावेदारों को अखिलेश का 'टिकट ऑफर'

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (23:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने के ऐलान के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे कांग्रेस में बगावत हो सकती है। छतरपुर के दो दिन के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कांग्रेस के टिकट दावेदारों को खुला ऑफर देते हुए कहा कि कांग्रेस में टिकट की बहुत मरामारी है, इसलिए कांग्रेस में जिनको टिकट नहीं मिल रहा है, वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएं, ऐसे सभी दावेदारों को समाजवादी पार्टी टिकट देगी।


अखिलेश यादव ने ये बयान ऐसे समय दिया है, जब कांग्रेस में टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में पार्टी के बड़े नेता मंथन कर रहे हैं। अखिलेश के बयान के बाद कांग्रेस में बहुत से टिकट दावेदार टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस का रुख कर सकते हैं।

सपा उम्मीदवार ने लौटाया था टिकट : अखिलेश यादव ने भले ही कांग्रेस के टिकट दावेदारों को ऑफर दिया है, लेकिन इसके ठीक उलट सपा ने बुधनी से जिस अर्जुन आर्य को टिकट दिया था, उसने कांग्रेस से टिकट की मांग करते हुए सपा का टिकट लौटा दिया था।

अर्जुन आर्य ने एक वीडियो जारी करते हुए सपा के टिकट को वापस करने का ऐलान करते हुए कहा था कि वो कांग्रेस हाईकमान से मांग कर रहे हैं कि उनको कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से चुनावी मैदान में उतारे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख