कार्यकर्ता 'महाकुंभ' में नहीं दिखाई दिए आडवाणी, उमा के कटआउट, भाजपा ने बनाई दूरी...

विशेष प्रतिनिधि
मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (08:25 IST)
भोपाल। भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी के बड़े नेताओं के पोस्टर और कटआउट को लेकर भी सियासी  चर्चा गरम है। महाकुंभ स्थल जम्बूरी मैदान में बने अटल परिसर में पार्टी के सभी बड़े नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट और होर्डिंग लगे हैं, लेकिन इन कटआउट में मौजूदा समय में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के कटआउट और होर्डिंग नजर नहीं आ रहे हैं।
 
अटलजी के नाम पर बने महाकुंभ के विशालकाय डोम में अटलजी के बड़े-बड़े कटआउट तो नजर आते हैं, लेकिन अटलजी के साथ आज की भाजपा को बनाने वाले उनके साथी रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के कटआउट कहीं नजर नहीं आते है।
कार्यक्रम स्थल पर जंम्बूरी मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, नरेंद्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत के बड़े-बड़े होर्डिंग और कटआउट लगाए गए हैं, लेकिन आडवाणी के होर्डिंग और कटआउट नदारद हैं।
उमा से प्रदेश भाजपा ने बनाईं दूरी! : इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कटआउट और होर्डिंग भी सभा स्थल पर कहीं नजर नहीं आते हैं। भोपाल में प्रमुख चौराहों और मार्गों पर किनारे जो होर्डिंग लगाए गए हैं, उसमें भी उमा भारती कहीं नजर नहीं आतीं। ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि भाजपा ने क्या अब इन नेताओं से दूरी बना ली है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख