मध्य भारत में कांग्रेस इस बार अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अनुमान के मुताबिक मध्य भारत की कुल 36 विधानसभा सीटों में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला है। पिछले विधानसभा चुनाव में 29 सीट जीतने वाली भाजपा को इस बार इस इलाके में बड़ा झटका लग सकता है और रुझान बताते हैं कि इस बार यहां पर सीटों का बंटवारा बराबरी का हो सकता है।