वेबदुनिया विश्लेषण : मालवा-निमाड़ में भी भाजपा की हालत खस्ता
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (18:40 IST)
मध्यप्रदेश में कहा जाता है कि जिस पार्टी ने मालवा-निमाड़ में जीत हासिल कर ली उसकी सूबे में सरकार बन गई। अगर बात करें 2013 के विधानसभा चुनाव की तो भाजपा ने एक तरह से मालावा-निमाड़ में कांग्रेस का सफाया करते हुए 57 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को सिर्फ नौ सीटों से संतोष करना पड़ा था। मालवा-निमाड़ में 2 संभाग के 15 जिलों की 66 सीटें हैं।
वहीं अगर बात करें इस बार विधानसभा चुनाव की तो कांग्रेस ने किसानों को रिझाने के लिए जो कर्जमाफी का ट्रंप कार्ड चला था, वो मालवा और निमाड़ के बड़े किसान वोट बैंक को ध्यान में रखकर ही चला था। किसान आंदोलन के केंद्र रहे मंदसौर में राहुल गांधी ने पहली बार कर्जमाफी की बात कही थी।
वहीं इस इलाके में बीजेपी के मौजूदा विधायकों के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी भी कांग्रेस के पक्ष में जाती दिख रही है। प्याज, लहसुन और सोयाबीन की कीमतों ने बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया है।
इंदौर : 9 सीट
इंदौर-1 सुदर्शन गुप्ता बीजेपी, संजय शुक्ला कांग्रेस
कांटे की टक्कर
इंदौर- 2 रमेश मेंदोला बीजेपी, मोहन सेंगर कांग्रेस
बढ़त - रमेश मेंदोला
इंदौर-3 आकाश विजयवर्गीय बीजेपी, अश्विन जोशी कांग्रेस
बढ़त - आकाश विजयवर्गीय
इंदौर-4 मालिनी गौड़ बीजेपी, सुरजीत सिंह चड्डा कांग्रेस
बढ़त - मालिनी गौड़
इंदौर-5 महेंद्र हार्डिया बीजेपी, सत्यनारायण पटेल कांग्रेस
बढ़त - महेंद्र हार्डिया
महू- उषा ठाकुर बीजेपी, अंतर सिंह दरबार कांग्रेस
बढ़त - अंतरसिंह दरबार (कांटे का मुकाबला परिणाम बदल भी सकता है)
राऊ- जीतू पटवारी कांग्रेस, मधू वर्मा बीजेपी
बढ़त - जीतू पटवारी
सांवेर - राजेश सोनकर बीजेपी, तुलसी सिलावट कांग्रेस
बढ़त - तुलसी सिलावट
देपालपुर - मनोज पटेल बीजेपी, विशाल पटेल कांग्रेस
बढ़त - विशाल पटेल
धार : 7 सीटें
धार – नीना विक्रम वर्मा बीजेपी, प्रभा गौतम कांग्रेस