उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद शासकीय संपत्ति विरूपण के एक लाख 23 हजार 165 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिनमें से एक लाख तीन हजार 449 मामलों में कार्रवाई की गई है। इसी तरह निजी संपत्ति विरूपण के 25 हजार 402 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से नौ हजार 700 में कार्रवाई की गई है। वाहनों के दुरुपयोग के 233 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं।
राव ने बताया कि आयोग ने पिछले दो दिनों में 59 हथियार जब्त किए हैं, जबकि 33 हजार हथियार जमा कराए गए हैं। कुल एक हजार 39 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए हैं, जबकि 73 हजार 357 लंबित हैं। एक हजार 599 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे त्योहार के दौरान कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग नहीं करें। वे इन कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि नहीं जा सकेंगे, केवल एक आम आदमी की तरह वहां जा सकेंगे।