टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक ने लगाया सनसनीखेज आरोप, बोले डेढ़ करोड़ में खरीदा टिकट

रतलाम। मध्यप्रदेश भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद अब नेताओं के बगावती तेवर दिखने लगे हैं। भाजपा में सबसे अधिक असंतोष रतलाम में देखने को मिल रहा है। इस बीच रतलाम ग्रामीण से वर्तमान विधायक मथुरालाल डामर ने टिकट कटने के बाद डेढ़ करोड़ में टिकट बिकने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।


भाजपा ने इस बार रतलाम ग्रामीण से दिलीप मकवाना को उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद जब दिलीप मकवाना वर्तमान विधायक मथुरालाल डामर से मिलने पहुंचे थे तो मथुरालाल डामर दिलीप मकवाना पर भड़क उठे।

मथुरालाल ने दिलीप मकवाना को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि तुमने डेढ़ करोड़ देकर टिकट खरीदा। इसके साथ ही मथुरालाल डामर ने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
 
रतलाम ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार दिलीप मकवाना एक व्यवसायी हैं। ऐसे में डेढ़ करोड़ में टिकट बिकने का बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में कहीं न कहीं कार्यकर्ता भी अब सवाल उठाने लगे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी