कुछ कविताओं के कोने लदे होते हैं दर्द के सलीबों से। कुछ कविताएं भरी होती हैं भाग्य के नसीबों से। कुछ कविताएं अव्यक्त-सा भाव देकर शांत हो जाती हैं। कुछ कविताएं सब कुछ व्यक्त कर अंतरमन में उतर जाती हैं।
कुछ कविताएं शोरगुल के भंवर में डूबकर अधूरी रह जाती हैं। कुछ कविताएं षोडशी-सी सजी मन को लुभाती हैं। कुछ कविताएं सुगंधित-सी कर देती हैं मन को आनंदित। कुछ कविताएं कर देती हैं अंतरमन को मुदित।