नाग देवता (Naag Devta) की पूजा नागपंचमी (nag panchami) के दिन करने से जीवन के नाना प्रकार की परेशानियां खत्म हो जाती हैं। जिन व्यक्तियों को राहु और केतु की दशा या महादशा चल रही हो, कालसर्प दोष हो उस व्यक्ति को नाग महाराज का पूजन करना चाहिए तथा शिवलिंग पर नाग-नागिन का चांदी से निर्मित अथवा पंचधातु का जोड़ा चढ़ाना चाहिए। इससे समस्त दोषों से मुक्ति मिलती है।