डोनाल्ड ट्रंप ने किया 'टीडीपी' का समर्थन तो मेलानिया ने पहनी कराते ड्रेस, यूजर्स बोले- सेल्फ डिफेंस के लिए पहनी ड्रेस

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (15:51 IST)
कोई भी बड़ा नेता हो या सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजाक से नहीं बच सकते हैं। ऐसा ही हुआ दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के साथ। डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए तो यूजर्स ने उनकी ड्रेस पर कमेंट किए।
 
ALSO READ: भारत में कदम रखते ही ट्विटर पर छा गए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप
 
अक्सर लाल टाई पहनने वाले ट्रंप पीली टाई पहने दिखे, फिर क्या था यूजर्स ने कहा कि वे टीडीपी को समर्थन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ उनकी पत्नी मेलानिया के साथ भी हुआ। मेलानिया ट्रंप भी पिछली अमेरिकी फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा की तरह अपने फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
 
मेलानिया अक्सर बॉडीकॉन यानी शरीर के आकार को स्पष्ट रूप से दर्शाने वाले फिट ड्रेस पहने नजर आती हैं। साथ ही वे चटख रंगों की ड्रेस पहनती हैं।
मेलानिया ने भारत दौरे पर सफेद रंग का जंपसूट पहन रखा था। मेलानिया के परिधान देखकर यूजर्स को कराते ड्रेस की याद आ गई।

यूजर्स ने कमेंट किया कि भारत में सेल्‍फ डिफेंस को देखते हुए मेलानिया ने कराटे ड्रेस चयन किया है। कई यूजर्स ने ड्रेस पर लगाए गए हरे रंग की बेल्‍ट को कराटे में ग्रीन बेल्‍ट मिलने की बात कहकर बधाई तक दे दी।
अगला लेख