द्रमुक के साथ कोई मतभेद नहीं-कांग्रेस

शनिवार, 23 मई 2009 (14:02 IST)
द्रमुक के साथ किसी मतभेद से इनकार करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उम्मीद जताई कि संप्रग का यह प्रमुख घटक दल जल्द सरकार में शामिल होगा।

कांग्रेस द्रमुक के बीच मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के तमिलनाडु मामलों के प्रभारी आजाद ने कहा यह पूरी तरह से अटकलबाजी है। उन्होंने कहा कि द्रमुक अपनी पार्टी के अंदर चर्चा कर रही है और उम्मीद है कि वह जल्द सरकार में शामिल होगी।

आजाद ने कहा कि बिटविन द लाइननहीं पढ़ा जाना चाहिए और साथ ही याद दिलाया कि 2004 में सरकार के गठन के वक्त द्रमुक को सरकार में शामिल होने के बारे में तय करने में नौ दिन लगे थे। उन्होंने कहा कि वैसे भी द्रमुक हमारा चुनाव पूर्व घटक दल है और निश्चित तौर पर सरकार के गठन में वह कांग्रेस का प्रमुख साझीदार है।

कांग्रेस नेता ने यह नहीं बताया कि द्रमुक को कांग्रेस ने क्या पेशकश की है। उनका कहना था कि बातचीत अभी चल रही है। उधर सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में द्रमुक को तीन कैबिनेट और चार राज्य मंत्री पद की पेशकश हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें