स्विस जनता बैंकिंग गोपनीयता की पक्षधर

रविवार, 27 मार्च 2011 (21:31 IST)
स्विट्‍जरलैंड में 10 लोगों में 9 का मानना है कि बैंकों को अपने ग्राहकों में जानकारी गुप्त रखनी चाहिए। स्विस बैंकों के एक सर्वे में यह बात सामने आई है। स्विस बैंक ग्राहकों और उसकी संपत्ति की गोपनीयता बनाए रखने के मामले में अव्वल माने जाते हैं।

स्विस बैंकर्स एसोसिएशन (एसबीए) के सर्वे के मुताबिक ‘स्विट्‍जरलैंड के अधिकतर लोगों का मानना है कि वित्तीय गोपनीयता होनी चाहिए। करीब 91 फीसद लोगों ने कहा कि बैंकों को अपने ग्राहकों के वित्तीय आँकड़ों का संरक्षण करना चाहिए और उसे किसी तीसरे पक्ष के सामने जाहिर नहीं करना चाहिए।

स्विट्‍जरलैंड स्थित बैंकों का शीर्ष संगठन एसबीए ने यह सर्वे स्वतंत्र शोध कंपनी एमआईएस ट्रेंड एसए के जरिए करवाया है। सर्वे में कहा गया है कि 2010 में 89 फीसद लोगों ने गोपनीयता का समर्थन किया था, जबकि इस बार यह प्रतिशत बढ़ गया।

उल्लेखनीय है कि कालेधन के पनाहगाह और गोपनीयता के नाम पर सूचना साझा नहीं करने को लेकर भारत समेत कई देश स्विट्‍जरलैंड के बैंकों की आलोचना कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें