माया, मुलायम को नहीं मिलेगी एनएसजी सुरक्षा!

बुधवार, 22 जुलाई 2009 (00:04 IST)
गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती समेत कई बड़े नेताओं को एनएसजी की वीआईपी सुरक्षा को वापस लेने और कुछ प्रमुख लोगों की सुरक्षा में कटौती करने की सिफारिश की है।

इसके तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायमसिंह और भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को मिली राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) सुरक्षा वापस ली जा सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय की सिफारिश की गई और इस पर अंतिम निर्णय गृहमंत्री पी. चिदंबरम जल्द ही करेंगे।

इस बैठक में केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त लगभग 200 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। इन लोगों को एनएसजी या अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा प्राप्त है।

वेबदुनिया पर पढ़ें