अच्छे दिन आए, सस्ता हुआ पेट्रोल...

शनिवार, 30 अगस्त 2014 (19:07 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए/लीटर कम करने का निर्णय लिया है। नई कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में भी 19 रुपए की कमी की गई है। हालांकि डीजल 50 पैसे महंगा हुआ है।

इस फैसले के बाद दिल्ली में पेट्रोल 68.51 रुपए प्रति लीटर मिलेगा जबकि मुंबई में इसकी कीमत 76.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में इसके दाम 76.21 रुपए है और चेन्नई में यह 76.65 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

पेट्रोल के दाम कम करने की घोषणा उस समय की गई, जब मोदी सरकार के कामकाज के सौ दिन पूरे होने जा रहे हैं। मोदी जनता से अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें