अमिताभ ने दी शाहरुख को सलाह

बुधवार, 18 फ़रवरी 2009 (23:30 IST)
कंधे के ऑपरेशन के बाद बिग बी ने शाहरुख खान को इस चोट को हल्के में नहीं लेने और आराम करने की सलाह दी है। अमिताभ ने साथ ही कहा है कि वह उनका हालचाल पूछने जाएँगे।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने शाहरुख खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, जिनका हाल ही में कंधे का ऑपरेशन हुआ है।

अमिताभ ने जब शाहरूख खान को इस संबंध में संदेश भेजा तो किंग खान ने उन्हें पलट कर फोन किया और बताया कि वह घर पहुँच गए हैं।

शाहरुख ने अमिताभ को बताया कि वह अस्पताल में हताश महसूस कर रहे थे, इसलिए घर चले आए। अमिताभ ने बताया कि वह अस्पताल में शाहरुख खान का हालचाल पूछने जाने वाले थे। इस पर शाहरुख ने उन्हें अपने घर आने का न्यौता दिया और कहा कि आइए हम कुछ गेम खेलेंगे।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है ऑपरेशन के बाद चोट को इतना हल्के में मत लो। आराम करो और किसी प्रकार की गतिविधि में शामिल नहीं रहो।

वेबदुनिया पर पढ़ें