आईएस की मदद से जेल से भाग सकता है यासीन भटकल

शनिवार, 4 जुलाई 2015 (11:14 IST)
नई दिल्ली/ हैदराबाद।  इंडियन मुजाहिदीन का सरगना यासीन भटकल जेल से भाग सकता है। 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक भटकल ने हैदराबाद की एक जेल से अपनी पत्नी जाहिदा को किए गए फोन से इस बात का खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने इस फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया है। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक भटकल ने अपनी पत्नी को फोन पर कहा है कि वह दमिश्क की मदद से जल्द ही जेल से बाहर निकल आएगा। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि भटकल जरूर इस्लामिक स्टेट का हवाला दे रहा होगा क्योंकि सीरिया का एक बड़ा इलाका आईएस के नियंत्रण में है।
 
भटकल ने दिल्ली स्थित अपनी पत्नी जाहिदा से करीब पांच मिनट बात की है। यह कॉल पकड़ने के बाद हैदराबाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भटकल को इसी जेल में रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक समझा जाता है कि अधिकारी भटकल को किसी और सुरक्षित स्थान पर ले जा सकते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें