इसी वर्ष होगी वरुण गाँधी की शादी

रविवार, 26 सितम्बर 2010 (13:21 IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गाँधी कब तक विवाह करेंगे, यह तो पता नहीं, लेकिन उनके चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद वरुण गाँधी की शादी की शहनाई इस साल बज जाएगी।

यह खुलासा वरुण की माँ मेनका गाँधी ने किया है। मेनका आँवला लोकसभा सीट से सांसद हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर यहाँ आई थीं।

मेनका ने बताया कि वरुण की शादी यामिनी नाम की लड़की से हो रही है, जो बंगाल की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि वरुण की शादी में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी सहित पूरे गाँधी परिवार को आमंत्रित किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें