एटमी करार में संतोषजनक प्रगति-काकोड़कर

मंगलवार, 16 जून 2009 (21:14 IST)
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोड़कर ने मंगलवार को कहा कि लागू होने के बाद भारत अमेरिका असैन्य परमाणु समझौता संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है और सरकार परमाणु कारोबारियों से बातचीत कर रही है।

काकोड़कर ने कहा कि समझौता संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है। हम कारोबारियों से बात कर रहे हैं और तैयारियों के सिलसिले में काफी काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परियोजना शुरू करने के लिए तकनीकी, आर्थिक तथा नियामक पहलुओं को समझना और अमल के तरीके को जानना जरूरी होता है। ये सभी गतिविधियाँ जारी हैं।

काकोड़कर ने कहा कि हैवी वाटर रिएक्टर (एचडब्ल्यूआर) का निर्माण कार्य इस साल शुरू होगा। उन्होंने कहा कि फास्ट रिएक्टर की क्षमता पर्याप्त रूप से बढ़ाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर थोरियम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा चौथी पीढ़ी का रिएक्टर बनाए जाने की योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा एचडब्ल्यूआर चौथी पीढ़ी के रिएक्टर के सभी उद्देश्यों को पूरा करेगा।

इससे पहले रमन्ना व्याख्यान देते हुए काकोड़कर ने वैज्ञानिक शोधों को आर्थिक रूप से व्यावहारिक बनाने की पहल की कमी पर दुख व्यक्त किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें