केजरीवाल का सवाल, क्या इसी तरह खत्म होगा भ्रष्टाचार...

गुरुवार, 21 अगस्त 2014 (12:29 IST)
FILE
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आदेश पर एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को पद से हटा दिया गया है। अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान चतुर्वेदी ने एम्स में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने चतुर्वेदी को हटाए जाने पर केन्द्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि क्या इसी तरह मोदी सरकार देश से भष्टाचार को खत्म करने वाली है।

चतुर्वेदी को इसके पहले भी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के शासन काल में भी पद से हटाने की कोशिशें की गई थीं लेकिन तब संसद की स्थायी समिति ने इसमें हस्तक्षेप किया था और स्वास्थ्य मंत्रालय से यह सुनिचित करने को कहा था कि सतर्कता अधिकारी को उनके चार साल का कार्यकाल पूरा होने के पहले किसी भी हालत में पद से नहीं हटाया जाए।

चतुर्वेदी की ओर से जिन घोटालों का पर्दाफाश किया गया उसके लिए एक अतिरिक्त सचिव और उपनिदेशक समेत एम्स के कई कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें