केजरीवाल पर हमला करवा सकती है भाजपा-आप

सोमवार, 25 अगस्त 2014 (18:13 IST)
FILE
नई‍ दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाने की योजना बनाई है।

पार्टी के अनुसार एक भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की योजना बना रखी है और 24 अगस्त को दिल्ली के किराड़ी में होने वाली रैली में केजरीवाल पर हमला हो सकता है।

एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में भाजपा विधायक अनिल झा के करीबी को यह कहते हुए दिखाया है कि अरविंद केजरीवाल पर हमले की योजना बनाई जा रही है। इस स्टिंग को आधार बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष शनिवार को दिल्ली पुलिस के अफसर दीपक मिश्रा से मिले और स्टिंग का विडियो उन्हें सौंपा। आशुतोष ने मांग की कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। आशुतोष ने कहा कि इससे साबित होता है कि अरविंद पर अब से पहले हुए हमले भी योजना बनाकर किए गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें