अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ह्दय की बाइपास सर्जरी कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपना अधिकांश समय गालिब की गजलों को सुनने में बिता रहे हैं।
प्रधानमंत्री की पुत्री ने कहा ज्यादातर समय वह आराम करते हैं। वह संगीत भी सुनते हैं। किसी ने उन्हें गालिब की गजलों की सीडी दे दी है। कल रात वह उसे सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनके पिता चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द घर लौट जाएँ। उन्होंने कहा घर को अस्पताल ले जाने के बजाए वह सिर्फ घर में रहना चाहते हैं।