दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की खबर से सनसनी, पुलिस पहुंची

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 22 मई 2024 (17:22 IST)
News of bomb in Delhi North Block: देशभर में बम की धमकियों के बीच अब राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की खबर सामने आई है। इस इमारत में गृह मंत्रालय का ऑफिस है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन में कुछ भी नहीं मिला। यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली। 
 
जानकारी के मुताबिक नॉर्थ ब्लॉक में बम की खबर मिलने के साथ हड़कंप मच गया। इस इमारत में गृह मंत्रालय का आफिस है। हालांकि पुलिस को जांच में कुछ भी नहीं मिला। इससे पहले भी दिल्ली में ईमेल के माध्यम से कई स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिल चुकी है। 

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता और बम का पता लगाने वाले दल तलाशी में जुटे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को मामले की सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि तलाशी ली जा रही है और फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
 
दिल्ली एनसीआर में मिली थी स्कूलों को धमकी : उल्लेखनीय है कि 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को बम की अफवाह वाला ईमेल भेजा गया था। यह मेल भेजने के लिए एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया गया था। जिस मेल सर्वर mail.ru का इस्तेमाल किया गया वो रूस का था। रूस से पुलिस को इंटरपोल के जरिए कई जानकारियां मिलीं जिसके बाद पता चला कि धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस बुडापेस्ट का है। गुजरात के स्कूलों को भी इस तरह की ध‍मकियां मिली थीं। इससे पहले जयपुर और कलकत्ता हवाई अड्‍डे को बम उड़ाने की धमकी सामने आई थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख