देशमुख ने सोनिया को सफाई दी

शनिवार, 11 अगस्त 2007 (23:05 IST)
महाराष्ट्र सरकार के कामकाज को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने यहाँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात कर अपनी स्थिति स्पष्ट की।

देशमुख ने गाँधी को राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति तथा उनकी सरकार की कार्यशैली को लेकर उठ रहे प्रश्नों पर सफाई दी। इस मुलाकात के दौरान पार्टी महासचिव तथा महाराष्ट्र की प्रभारी मार्गरेट अल्वा भी मौजूद थीं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस ने देशमुख सरकार के कामकाज के बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों के कुपोषण की समस्या से निपटने में सरकार की कथित लापरवाही को विशेष रुप से उजागर किया गया है। बताया जाता है कि अल्वा ने यह रिपोर्ट गाँधी को सौंपी दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें